धराली, अगस्त 6 -- धराली म कुछ नि बच्यूं बाबा,होटल सब भगीगे,कुछ घरों की छत दिखणी बस...यह कहना है कि मुखबा गांव की रजनी देवी का। रजनी देवी ने आपदा का यह मंजर अपनी आंखों से देखा। आपदा के बाद से धराली में संचार सेवा ठप है। 'हिन्दुस्तान' ने धराली के ठीक सामने मुखबा गांव में संपर्क किया। एक महिला ने फोन उठाकर अपना नाम रजनी देवी बताया। धराली को लेकर जानकारी ली तो महिला ने कहा-'कुछ नि बच्यूं बाबा,घरों की छत दिखणी बस...। इसके बाद महिला ने अपने बेटे शिवांश को फोन थमा दिया। शिवांश ने बताया कि धराली तबाह हो गया,जहां बाजार था,वहां मलबा ही दिख रहा है। कुछ भवन बह गए तो कुछ मलबे में दब गए, सेब के बगीचे भी बर्बाद हो गए। धराली जाने का कोई रास्ता नहीं है। LIVE: उत्तरकाशी में ग्राउंड जीरो पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, हेलीकॉप्टर और ड्रोन की ली जा रही मदद धराली क्...