रायपुर, मार्च 10 -- आज छत्तीसगढ़ में सुबह से राजनीतिक पारा हाई है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास पर अचानक ईडी के अफसरों ने धावा बोल दिया। उनके परिसर पर ईडी की रेड पड़ी है। मामला उनके बेटे चैतन्य बघेल के शराब घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है। अब इस पूरे केस पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर भूपेश बघेल या उनके बेटे ने कुछ गलत नहीं किया है तो घबराना क्यों है? उन्होंने आगे कहा कि ईडी लंबे समय से जांच कर रही है। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने भूपेश बघेल के घर ईडी रेड पर कहा कि कोई इस बात से कैसे इनकार कर सकता है कि बघेल के कार्यकाल में बड़े घोटाले हुए हैं? ईडी की कार्रवाई लंबे समय से चल रही है। ऐसा नहीं है कि आज अचानक कोई कार्रवाई की गई है। ईडी लंबे समय से जांच कर रही है। जांच की प...