नई दिल्ली, अगस्त 5 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ बढ़ाने की धमकी के बीच भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने वैश्विक मंच से बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि दुनिया आज जटिल और अनिश्चित समय से गुजर रही है और ऐसे में जरूरत एक निष्पक्ष और सभी देशों का प्रतिनिधित्व करने वाली वैश्विक व्यवस्था की है, न कि कुछ देशों के प्रभुत्व वाली। जयशंकर ने यह बात दिल्ली में आयोजित बिम्सटेक पारंपरिक संगीत महोत्सव 'सप्तसुर' के उद्घाटन कार्यक्रम में कही। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, "हम ऐसे दौर में जी रहे हैं जहां राजनीतिक और आर्थिक पुनर्संतुलन की जरूरत है। हमें ऐसी व्यवस्था चाहिए जो सबकी हो, किसी एक या दो देशों की नहीं।"ट्रंप की धमकी और भारत का रुख सोमवार को ट्रंप ने एक बार फिर रूसी तेल पर भारत को धमकी दे डाली। उन्होंने टैरिफ बढ़ाने की चेतावन...