नई दिल्ली, जून 26 -- इजरायल के हमले में ईरान के एक परमाणु वैज्ञानिक की परिवार समेत मौत हो गई है। परमाणु वैज्ञानिक सेदीघी सेबर और उनकी फैमिली के 11 लोग इजरायल के हमले में मारे गए हैं। इस तरह उनका पूरा परिवार ही एक झटके में समाप्त हो गया। यह हमला सोमवार को ईरान और इजरायल के बीच हुए सीजफायर से ठीक पहले हुआ था। यह फैमिली की ही बदनसीबी थी कि सीजफायर से ठीक पहले हमला हुआ और वैज्ञानिक की मौत हो गई। ईरान के सरकारी चैनल प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार यह हमला ईरान के उत्तरी शहर अस्ताने अशरफे में हुआ है, जो कैस्पियन सागर के निकट है। प्रेस टीवी ने वैज्ञानिक का परिवार सहित एक फोटो प्रकाशित किया है, जिसमें सभी लोगों को एक साथ दिखाया गया है। इस तस्वीर में कई बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं भी दिख रहे हैं। इजरायल के हमलों में ईरान में कुल 600 से ज्यादा लोगों ...