मुजफ्फरपुर, सितम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। दुर्गा पूजा के दौरान निर्विघ्न विद्युत आपूर्ति के दावों के बीच बिजली की आंखमिचौनी कम होने का नाम नहीं ले रही। हालांकि, विभागीय रिकार्ड में सिचुएशन इज पीसफुल रहा। मंगलवार की शाम करीब चार बजे आकाशीय बिजली की चमक के साथ कुछ देर की बारिश में ही कच्ची पक्की, आरडीएस कॉलेज, आमगोला रोड, नीम चौक और शेरपुर फीडर वाले इलाके में आपूर्ति चरमरा गई। विभाग ने दावा किया है कि इन इलाकों में कुछ ही मिनटों की मशक्कत के बाद आपूर्ति सुचारू कर ली गई। इसको रूटीन फाल्ट की श्रेणी में विभाग रखता है। जानकार सूत्र के मुताबिक, शाम में बारिश के दौरान कच्ची पक्की फीडर इलाके के गंडक कॉलोनी में बिजली के पोल पर आम का पेड़ गिर गया था। इससे इस इलाके में तीन बार में कुल सवा घंटे के लिए शटडाउन लेना पड़ा। पहलीबार 4.21 बजे से ...