वार्ता, मार्च 7 -- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ट्रेनिंग के दौरान एक ट्रेनी की मौत की खबर सामने आई है। घटना रायपुर के चंद्रखुरी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर की है, जहां शुक्रवार को सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग के दौरान एक अभ्यर्थी की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, दौड़ते समय राजेश कोसरिया की तबीयत अचानक खराब गई। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। राजेश कोसरिया की ट्रेनिंग केवल एक सप्ताह पहले शुरू हुई थी। वह सात साल के लंबे इंतजार के बाद सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए चयनित हुए थे। आज सुबह जब अभ्यर्थियों को दौड़ने के लिए कहा गया, तो कुछ दूरी तक दौड़ने के बाद राजेश की तबीयत अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया तो जांच में डॉक्टरों ने उन्हें...