झांसी, सितम्बर 29 -- झांसी में शिवपुरी बाईपास पर पाल कॉलोनी के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर की वजह से ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे 50 घंटे से भी ज्यादा समय तक जाम रहा। कुछ दूर तक वाहन रेंगते, इसके बाद जहां के तहां खड़े हो जाते। हाईवे पर करीब 13 किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगी रही। जाम का असर मध्य प्रदेश के दतिया क्षेत्र तक पहुंच गया। इससे नवरात्र में दतिया से जाने वाले या वहां से लौटने वाले श्रद्धालु भी जाम में फंसे हुए हैं। घंटों जाम में फंसे होने की वजह से वाहन सवार भूख-प्यास से बेहाल रहे। जाम की वजह से झांसी शहर तक आने के लिए लोगों को मीलों रास्ता तय करना पड़ा। यही नहीं कुछ ने बीच का रास्ता अपनाया और आर्थिक क्षति के साथ समय की भी बर्बादी हुई। फिर भी सफर अधूरा रहा। मुसाफिर बिगड़ी व्यवस्था पर झल्लाए नजर आए। यही नहीं जाम में फंसी कारों सहित सवारी वाहन...