आगरा, सितम्बर 16 -- फैक्ट फाइल- 120168 क्यूसेक पानी बिजनौर बैराज से गंगा में छोड़ा 92759 क्यूसेक पानी बिजनौर बैराज से गंगा में छोड़ा 159.980 मीटर है कछला ब्रिज पर गंगा का जलस्तर हरिद्वार, बिजनौर व नरौरा बैराज से लगातार गंगा में छोड़े जा रहे पानी में वृद्धि होने से नदी में एक बार फिर उफान शुरू हो गया है। नरौरा से मंगलवार की सुबह गंगा में छोड़े गए 92 हजार क्यूसेक पानी के बाद नदी में उफान देखने के लिए मिल रहा है। शुक्रवार की सुबह बिजनौर बैराज से एक लाख 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। जो दोपहर बाद तीन बजे बढ़कर एक लाख 70 हजार क्यूसेक तक पहुंच गया है। मंगलवार की सुबह नरौरा बैराज से छोड़ा गया पानी देरशाम से जनपद में बहना शु़रू हो गया है। प्रशासन ने बिजनौर बैराज से दोपहर बाद छोड़े गए एक लाख 70 हजार क्यूसेक पानी के बाद गंगा किनारे के गांवों व ...