बागपत, जून 18 -- लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के गड्ढामुक्ति के लिए विकसित किया गया सिटीजन निगरानी एप कुछ ही दिनों में धराशायी हो गया है। बड़े दावे और प्रचार-प्रसार के बीच लॉन्च किया यह एप तकनीकी खामियों एवं जागरूकता की कमी के चलते नाकाम साबित हुआ है। प्रदेश में सड़कों गड्ढा मुक्त करने के लिए पीडब्ल्यूडी ने सिटीजन निगरानी एप शुरु किया था। इसे कोई भी व्यक्ति अपने फोन में डाउन लोड करके सड़कों के गड्ढों के फोटो खींचकर अपलोड करने से सीधे गड्ढों की जानकारी पीडब्ल्यूडी के जिले से प्रदेश मुख्यालय तक पहुंच जाती। एप पर दिखने वाले गड्ढे को विभाग द्वारा तुरंत संज्ञान लेकर भरवाए जाना था, लेकिन एप की शुरुआत से पहले से ही एप धराशायी हो गया। अधिकारियों की मानें, तो कुछ तकनीकि कमियों के कारण जनता ने इस एप्लीकेशन को तबज्जो नहीं दी, जिसके चलते पूरी तरह प्रय...