पटना, फरवरी 16 -- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद बिहार सरकार ने आम लोगों से अपील की है, कि वो फिलहाल कुछ दिनों तक महाकुंभ यात्रा का कार्यक्रम न बनाएं। आने वाले दिनों में जब कुछ भीड़ कम हो तभी वोयात्रा का कार्यक्रम बनाएं। बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि अभी राज्य के प्रमुख स्टेशनों पर कुम्भ जाने वाले यात्रियों की अत्यधिक भीड़ हो रही है। पटना सहित अन्य शहरों से गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। राज्य के सभी प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की अधिक भीड़ हो रही है। इससे अफरा-तफरी की स्थिति भी कायम हो जा रही है। इसलिए आम लोगों से अपील है कि वो कुछ दिनों तक कुंभ यात्रा का कार्यक्रम न बनाएं। आपको बता दें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। जबकि दर्जनों लोग घायल हुए ...