नई दिल्ली, अगस्त 19 -- सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी के बीच उन कंपनियों के शेयर भी डिमांड में रहे जिनकी हाल ही में लिस्टिंग हुई है। ये कंपनियां-जेएसडब्ल्यू सीमेंट, ब्रिगेड होटल वेंचर्स और क्रिजैक है। इन तीनों कंपनियों के शेयरों में 19 अगस्त को तगड़ी तेजी आई। आइए सिलसिलेवार देख लेते हैं शेयरों का परफॉर्मेंस।ब्रिगेड होटल वेंचर्स शेयर ब्रिगेड होटल वेंचर्स के शेयर 7 प्रतिशत से ज्यादा उछलकर 92 रुपये प्रति शेयर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। यह इस शेयर का अब तक का सर्वोच्च स्तर है। सूचीबद्ध होने के बाद से ब्रिगेड होटल वेंचर्स के शेयरों में लगभग 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और वर्तमान में यह अपने आईपीओ इश्सू प्राइस से 2 प्रतिशत ऊपर हैं। बता दें कि इस शेयर ने 31 जुलाई को एनएसई पर 81.10 रुपये प्रति शेयर पर एंट्री ली। यह आईपीओ इश्यू प...