गाजियाबाद, मई 24 -- उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कुछ दिनों तक बाहर रहने के बाद पत्नी जब घर लौटी तो पति ने सड़क पर ले जाकर उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया। महिला की चीख पुकार सुनने के बाद राहगीरों ने पति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि गाजियाबाद में एक आदमी ने अपनी पत्नी पर दिनदहाड़े तेजाब फेंक दिया। वह कई दिनों तक घर से बाहर रहने के बाद पत्नी के घर वापस आने से नाराज था। यह हमला एक व्यस्त सड़क पर हुआ, जिससे राहगीरों में दहशत फैल गई। राहगीरों ने विश्वजीत नाम के आरोपी को पकड़ लिया और पीटने लगे। पुलिसकर्मी आरोपी को गुस्साई भीड़ से बचाते हुए उसे मोटरसाइकिल पर ले गई। महिला के चेहरे और हाथ पर गंभीर चोटें आईं हैं। स्थानीय लोगों ने उसे नजद...