रांची, अक्टूबर 28 -- झारखंड के चाईबासा सदर अस्पताल में थैलेसीमिया के मरीज बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाने की घटना ने राज्य सरकार को कठघरे में ला खड़ा किया है। जहां पांच बच्चे HIV पॉजिटिव पाए गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तीखा हमला बोला है।चंपई सोरेन ने साधा निशाना पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने सोशल मीडिया पर सरकार को घेरा। उन्होंने एक्स पर लिखा, "चाईबासा में हुई इस दुखद घटना ने झकझोर कर रख दिया। जब भी हम लोग किसी डॉक्टर के पास या अस्पताल जाते हैं, तो स्वस्थ होने की उम्मीद एवं इस भरोसे के साथ जाते हैं कि वहाँ हमारे जीवन की रक्षा की जायेगी। लेकिन चाईबासा के उन मासूम मरीजों को संक्रमित रक्त चढ़ाने की घटना ने इस भरोसे एवं विश्वास को तोड़ कर रख दिया। यह लापरवाही नहीं, बल्कि अपराध है, जिसके दोषियों के खिलाफ आपराधिक...