नई दिल्ली। एएनआई, फरवरी 7 -- Delhi Chunav: दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला शनिवार को हो जाएगा। भाजपा और आप अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं। इसी बीच अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि उनके नेताओं को भाजपा की तरफ से फोन करके ऑफर दिए जा रहे हैं। जिसपर पार्टी ने उन्हें बयान वापस लेने या कानूनी नोटिस के लिए तैयार रहने को कहा। अब कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने पूर्व सीएम से कुछ सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा कि इनके रहस्य रहस्य ही रह जाते हैं। कभी सबूत नहीं मिलता।फोन करने की जरूरत क्या है एएनआई से बातचीत करते हुए नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार ने कहा, 'इनका रहस्य मजाक बन गया है। कौन से विधायक को फोन जा रहा है। इन्हें पता है कौन विधायक होगा? कल पता चलेगा की कौन विधायक आया है। अगर किसी पार्टी को पैसे देने हैं तो वह फोन करेगी। पता तो चले फोन करन...