अहमदाबाद, दिसम्बर 9 -- Arvind Kejriwal on Indigo Crisis: गुजरात में किसानों के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने आरोप लगाया कि अपनी फसल का सही दाम मांगने के लिए इकट्ठा हुए गुजरात के किसानों पर फर्जी एफआईआर लिखे गए, उन्हें झूठे केसों में जेल डाला गया। 88 किसानों में से 42 की बेल हो चुकी है। उन्होंने गुजरात की भाजपा सरकार पर किसानों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया। पत्रकार द्वारा इंडिगो संकट पर पूछे सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि एक एयरलाइन्स भारत सरकार को घुटनों पर ला दे। कुछ तो गड़बड़ है।इंडिगो संकट पर केजरीवाल अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन दिनों देशभर में इंडिगो एयरलाइन्स संकट छाया हुआ है। हजारों-हजारों की संख्या में एयरपोर्ट पर अ...