नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- अमेरिका की ओर से एच-1बी वीजा आवेदनों पर 100,000 अमेरिकी डॉलर की फीस लगाने के फैसले पर देश में सियसत गरमा गई है। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने सीधे पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए हमला बोला है। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री जी, कुछ तो कीजिए। 140 करोड़ लोगों का प्रधानमंत्री आखिर इतना लाचार क्यों है? क्या आप कुछ भी नहीं संभाल सकते? अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा- प्रधानमंत्री जी, कुछ तो करो। 140 करोड़ लोगों का प्रधानमंत्री आखिर इतना बेबस क्यों है? क्या आपसे कुछ भी संभल नहीं रहा है? इस बीच सरकार ने शनिवार को कहा कि एच-1बी वीजा आवेदनों पर 1,00,000 अमेरिकी डॉलर का वार्षिक शुल्क लगाने के अमेरिकी फैसले के पूरे निहितार्थों का अध्यय...