रतलाम, फरवरी 15 -- मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक युवक को देखकर जहां कुछ डर जाते हैं, वहीं कई लोग बजरंगबली का स्वरूप मानकर उसकी पूजा करते हैं। दरअसल यह युवक एक अनोखी बीमारी से परेशान है। उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। रतलाम जिले के एक छोटे से गांव नांदलेटा का ललित एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। पहले देशभर की मीडिया में छाने के बाद अब उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। ललित के चेहरे और शरीर पर लंबे-लंबे और घने बाल है। कभी बालों से ढके चेहरे के कारण लोग डरते थे, चिढ़ाते थे तो कोई बजरंगबली का स्वरूप मानकर पूजा भी करता था। आज पूरे गांव की पहचान बनाने के बाद सभी उससे प्यार से पेश आते हैं। दरअसल, ललित को ऐसी बीमारी है जिसकी वजह से उसके चेहरे के बाल 5 से 6 सेंटीमीटर तक बढ़ जाते हैं। रतलाम जिल...