आरा, अप्रैल 13 -- -संसद में आवाज उठाने के बाद मांगों को पूरा करने के लिए सांसद सुदामा प्रसाद ने दानापुर डीआरएम से मिल ज्ञापन सौंपा हि. बोले आरा असर आरा, निज प्रतिनिधि। स्थानीय आरा जंक्शन सहित बिहिया और बनाही रेलवे स्टेशनों के दैनिक यात्रियों और भोजपुर जिले के रेल यात्रियों से जुड़ी विभिन्न मांगों पर बोले आरा संवाद के तहत आपके अपने प्रिय अखबार हिन्दुस्तान में 13 जनवरी को छपी सचित्र खबर पर स्थानीय सांसद ने संज्ञान लिया है। सांसद सुदामा प्रसाद ने संसद में जनहित से जुड़ी आवाज बुलंद करने के बाद हाल में ही दानापुर रेल मंडल के डीआरएम से मिलकर कुछ ट्रेनों के ठहराव के साथ पैसेंजर ट्रेन शुरू करने की मांग उठाई है। साथ ही आरा जंक्शन पर चल रहे विकास कार्यों को अविलंब पूरा करने की मांग की है। बता दें कि बोले आरा संवाद के तहत हिन्दुस्तान ने यात्रियों के...