गोंडा, अक्टूबर 12 -- गोंडा संवाददाता। रेल प्रशासन ने उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य किए जाने के कारण कई ट्रेनो को निरस्त करने के साथ कुछ के मार्ग बदल दिए गए हैं। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बांद्रा टर्मिनस से 30 नवम्बर से 4 जनवरी तक चलने वाली 09043 बांद्रा टर्मिनस-बढ़नी साप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। बढ़नी से 01 दिसम्बर से 05 जनवरी तक चलने वाली 09044 बढ़नी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। हैदराबाद से 28 नवम्बर से 02 जनवरी तक चलने वाली 07075 हैदराबाद-गोरखपुर जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन और गोरखपुर से 30 नवम्बरसे 04 जनवरी तक चलने वाली 07076 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। ग्वालियर से 25 नवम्बर से 08 जनवरी तक चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक...