नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- बच्चों को सब्जियां खिलाना बड़ा टास्क है और कभी-कभी तो हम बड़े भी सब्जियां खा-खा कर बोर हो जाते हैं। अब सेहत तो ठीक है लेकिन जीभ का स्वाद भी तो जरूरी है। इन दोनों का बैलेंस बना रहे, इसके लिए भरवां सब्जी से बेहतर कुछ नहीं। भरवां करेले हों या भिंडी, इन्हें खा कर मजा आ जाता है। बच्चे भी चटकारे लेते हुए खाते हैं और बड़े भी। हालांकि भरवां सब्जी बनाना नॉर्मल सब्जियों से थोड़ा सा मुश्किल होता है। सही फ्लेवर और सही विधि ना अपनाई जाए, तो वो स्वाद नहीं आ पाता। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ भरवां सब्जियों की सिंपल और परफेक्ट रेसिपी ले कर आए हैं। इस बार कुछ अलग खाने का मन हो, तो झट इनमें से कुछ बना लीजिएगा।ग्रेवी वाला भरवां करेला सामग्री: * करेला: 5 * नमक: 1 चम्मच भरावन के लिए: * भुनी और पीसी मूंगफली: 1/2 कप * भुना हुआ सूखा नारियल:...