बिजनौर, अप्रैल 25 -- गांव सबदलपुर में बुधवार को परिजनों द्वारा नवविवाहिता को जबरन ले जाने के मामले में पुलिस ने सजगता दिखाते हुए कुछ घंटों में ही बरामद कर लिया। विवाहिता के पिता ने थाने में लड़की के परिजनों द्वारा हथियारों के बल पर अपहरण कर ले जाने की तहरीर दी थी। गुरुवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने नवविवाहिता को उसके पति के सुपुर्द कर दिया और शांति बनाए रखने को दोनों पक्षों के कुछ लोगों के शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिए। मामले को लेकर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। गांव सबदलपुर निवासी अनस ने बुधवार को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी को उसके ससुराल वाले हथियारों के बल पर जबरन अपहरण कर ले गए। युवक ने बताया कि उसने किरतपुर निवासी एक युवती से 17 अप्रैल को सामाजिक लोगों की मौजूदगी में निकाह किया था। आरोप है कि 23 अप्रैल की दोपहर ...