वॉशिंगटन, सितम्बर 25 -- अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक चल रही है। यहां पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप विभिन्न देशों के नेताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं। इसी क्रम में ट्रंप भारत के दो दुश्मनों से भी मुलाकात करने वाले हैं। पहले तो उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति के साथ बैठक की। तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन के साथ ट्रंप कुछ महत्वपूर्ण समझौतों की दिशा में कदम बढ़ाए। ट्रंप और एर्दोगन की इस मीटिंग के बाद तुर्की को अमेरिकी फाइटर जेट्स एफ-35 मिलने का रास्ता खुलने के संकेत मिले हैं। वहीं, इसी दिन ट्रंप की पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से भी मुलाकात होनी है। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्की ने पाकिस्तान का साथ दिया था। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान लगातार अमेरिका से दोस्ती बढ़ाने में लगा हुआ है। ट्रंप और पाकिस...