बलिया, अगस्त 14 -- बलिया, हिन्दुस्तान टीम। जिले में बुधवार की भोर से शुरू हुई बारिश ने दिनचर्या को अस्त-व्यस्त कर दिया। सुबह की बरसात के चलते स्कूल जाने वाले बच्चों और अभिभावकों को परेशानी हुई। शिक्षक और कर्मचारी भी बारिश में भींगते हुए ही विद्यालय और कार्यालय पहुंचे। बैरिया थाना क्षेत्र के चांद दियर चौराहा से करीब 50 मीटर दक्षिण निर्माणाधीन ग्रीनफील्ड सड़क भी एक स्थान पर धंस गई। इससे एक साइकिल सवार घायल भी हो गया। कुछ घंटे की झमाझम बारिश ने नगरपालिका के जल निकासी के दावे को तार-तार कर दिया। शहर के हरपुर समेत कई मोहल्लों के घरों में आंगन तक लबालब हो गए। लोगों के बेडरूम तक में बारिश का पानी जमा हो गया। बैरिया थाना क्षेत्र के चांद दियर के पास निर्माणाधीन ग्रीनफील्ड सड़क धंस गई। इस दौरान उस पर से गुजर रहा बिहार के सारण जिले के रिविलगंज निवास...