अयोध्या, जून 22 -- अयोध्या, संवाददाता। जिले के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात हुई जबकि शहर के कुछ जगहों पर केवल बूंदाबांदी हुई। सुबह धूप निकलने के कारण तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई है। बारिश के कारण विद्युत व्यवस्था भी पटरी से उतर गई। देर शाम मवई पटरंगा क्षेत्र में हवा के झोंको के साथ मूसलाधार बारिश हुई। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली अमानीगंज क्षेत्र में मानसूनी बारिश हवा के झोंकों ने मौसम को सुहाना बना दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश होने के साथ विद्युत सप्लाई बाधित हो गई है। इन दिनों उपभोक्ताओं को 24 घंटे में 10 घंटे भी बिजली मिल पाना मुश्किल है। खासकर अमानीगंज विद्युत उपकेंद्र के जयराजपुर फीडर पर मनमानी तरीके से विद्युत सप्लाई हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...