सहरसा, जुलाई 6 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। वर्तमान में संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में जहां प्रशासनिक अधिकारी एक्टिव मोड में है। वही आम मतदाता भी काफी सजग है। हालांकि अभी भी सैकड़ों घरों में बीएलओ नहीं पहुंचे है। लोग बीएलओ के इंतजार में है। हिंदुस्तान संवाददाता ने शनिवार को विभिन्न उम्र ओर समूह के कुछ लोगो जिनका मतदाता पुनरीक्षण का कार्य हुआ था से बातचीत की। 61 वर्षीय रामचंद्र राम ने बताया कि उनके परिवार का फॉर्म बीएलओ ने दिया। सब कुछ सही था और पूरे परिवार का नाम दर्ज था। आवश्यक कागजात संलग्न कर बीएलओ को सुपुर्द कर दिया हु। 18 वर्षीय शुभांगनी प्रिया ने कहा कि उसने अपना मतदाता पुनरीक्षण अपने परिवार के साथ करवा लिया। अब वह अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण में कोई परेशानी नहीं आई। पूरे परिवार के सदस्यों क...