लखीमपुरखीरी, अगस्त 10 -- एक हफ्ते से उफान पर चल रही शारदा नदी का पानी शनिवार की सुबह कुछ कम हो गया। इसके बावजूद घरों,रास्तों और खेतों में पानी भरा रहा। जहां पानी कम हुआ वहां अब बीमारियों की आशंका बढ़ गई है। लोगों के घरों के आसपास बनी नमी बीमारियों को दावत दे रही है। धौरहरा तहसील का तीन चौथाई हिस्सा चौतरफा नदियों से घिरा है। यहां शारदा और घाघरा नदियों का कहर हर साल बरपता है। तराई क्षेत्र के इस इलाके में नमी ज्यादा होने की वजह से तरह तरह की बीमारियां फैलती हैं। शनिवार को प्रभावित गांवों में बाढ़ का कहर थम गया। पानी उतर जाने के बाद पैदा हुई नमी बीमारियों को न्योता दे रही है। नेशनल हाइवे 730 से जुड़े रेहरिया संपर्क मार्ग पर बाढ़ का पानी चलता रहा। हाइवे से शारदा और चौका नदी के बीच का इलाका अभी भी जलमग्न है। आने जाने के लिए लोगों को अभी भी नाव का स...