भभुआ, फरवरी 14 -- अफसरों के निरीक्षण व निर्देश के बाद अभी तक सफाई व जीर्णोंद्धार नहीं जलनिकासी नहीं होने से रास्ते में बह रहा गंदा पानी, खेतों तक नहीं पहुंच रहा (पेज चार) चांद, एक संवाददाता। प्रखंड के अधिकतर जलस्रोत बदहाल हो गए हैं। इन बदहाल आहर, पइन, पोखर, रजवाहा की हालत देखते बन रही है। किसानों के खेतों तक समुचित पानी नहीं पहुंच रहा है, जिससे फसल की सिंचाई करने में दिक्कत हो रही है। नाली जाम होने की वजह से तेज गति से पानी का बहाव नहीं हो रहा है। फिर भी इस ओर किसी जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक अथवा विभागीय अधिकारियों की नजरे इनायत नहीं हो रही है। चौक स्थित आदिम जमाने से बनी दो पुलियों में से एक पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। अतिक्रमण के कारण इसकी सफाई व देखरेख नहीं होने से यह पुलिया अनुपयोगी बनकर रह गई है। दूसरी पुलिया जाम हो चली है। शेष बची...