देवरिया, अगस्त 8 -- देवरिया, निज संवाददाता सेवानिवृत्ति के आठ माह बाद तक शिक्षिका का वेतन भुगतान के मामले में चार सदस्यीय कमेटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद खलबली मच गई है। दोषी पाए गए बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात संविदा के सहायक लेखाकार, सहायक कंप्यूटर आपरेटर की सेवा समाप्त करने के निर्देश हैं, वहीं बीईओ को निलंबित करने करने की संस्तुति की गई है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि ठीक से जांच हो तो इस जांच की आंच बीएसए कार्यालय तक पहुंच जाएगी। सदर विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय बढ़या बुजुर्ग में तैनात शिक्षिका शशिबाला वर्मा को 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत्त होना था, लेकिन अक्टूबर 2024 तक वे वेतन का उठान करती रहीं। मानव संपदा पोर्टल पर सेवानिवृत्ति की तिथि 31 मार्च 2025 अंकित होने के चलते मामला पकड़ में नहीं आया। बीएसए को नवंबर माह में इसकी जानकारी...