नई दिल्ली, अगस्त 13 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मतदाता सूची विवाद पर चुनाव आयोग के साथ दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं। राहुल गांधी आने वाले दिनों में कुछ और लोकसभा सीट की मतदाता सूची का विश्लेषण लोगों के सामने पेश कर सकते हैं। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, पार्टी करीब चार दर्जन लोकसभा सीट का विश्लेषण कर रही है। इनमें कई वीआईपी सीट भी शामिल हैं। वोट बंदी को लेकर पूरे देश में आंदोलन की तैयारी करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई बैठक में करीब चार दर्जन सीट पर विश्लेषण पर बात हुई। राहुल गांधी खुद यह दावा कर चुके हैं कि पिक्चर अभी बाकी है। मंगलवार को संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि चुनाव आयोग एक व्यक्ति एक वोट का सिद्धांत लागू नहीं कर रह...