हरिद्वार, जुलाई 2 -- संतों ने सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान से मिलकर कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए गैर-हिंदुओं के सेवा कार्यों, विक्रय गतिविधियों तथा हस्तक्षेप पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की। हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से यात्रा को प्रभावित करने का प्रयास किया जाता है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर सजा दी जाए। पूर्व में भी इस प्रकार की घटनाओं से धार्मिक भावनाएं आहत हुई। सोशल मीडिया पर भी कई ऐसी वीडियो प्रदर्शित हो रहीं जिसमें धार्मिक सामान, खाद्य पदार्थों के साथ छेड़छाड़ आदि दिखाई दे रहा है। यह धार्मिक भावनाओं का अपमान है इससे पूजा में भी विघ्न पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...