नई दिल्ली, जनवरी 29 -- भारत सरकार अमेरिका से आयात होने वाले कुछ विशेष प्रकार की स्टील, महंगी मोटरसाइकिलों और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर शुल्क (टैरिफ) में कटौती करने पर विचार कर रही है। इस कदम का घरेलू उद्योगों पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा और इसकी पुष्टि शनिवार को हो सकती है, जब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। वर्तमान में भारत अमेरिका से आने वाली 20 वस्तुओं पर 100 प्रतिशत से अधिक का शुल्क लगाता है। एनडीटीवी प्रॉफिट की रिपोर्ट के मुताबिक, अब भारत अमेरिका से आने वाली विशेष प्रकार की स्टील, महंगी मोटरसाइकिलों और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर टैरिफ घटा सकता है। यह घटनाक्रम ऐसे समय पर सामने आया है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत, चीन और ब्राजील को "भारी टैरिफ लगाने वाले देश" बताया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को फ्लो...