मैनपुरी, सितम्बर 24 -- राष्ट्रीय स्वास्थ्य समिति के तहत जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की समीक्षा बैठक बुधवार को आयोजित हुई। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि संचालित योजनाओं का लाभ पात्र मरीजों तक पहुंचे। एंबुलेंस निर्धारित रेस्पॉन्स टाइम में उपलब्ध हो, सभी सीएचसी-पीएचसी में पर्याप्त दवाएं, विशेषकर एंटी रेबीज व एंटी वेनम हर स्थिति में उपलब्ध रहें। चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ समय से उपस्थित रहकर मरीजों को गुणवत्तापूर्ण सेवा दें और बेहतर व्यवहार करें। डीएम ने कहा कि गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच, आयरन व कैल्शियम टेबलेट की उपलब्धता और संस्थागत प्रसव सुनिश्चित किए जाएं। प्रसव उपरांत प्रसूता को समय पर जननी सुरक्षा योजना का लाभ मिले, उन्हें पौष्टिक आहार व ड्रॉपबैक सुविधा उपलब्ध कराई जाए। आशा व संगिनी...