अयोध्या, नवम्बर 17 -- अयोध्या,संवाददाता। विकासखंड मिल्कीपुर क्षेत्र स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज परिसर में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा 'विधायक खेल स्पर्धा'का आयोजन किया गया। मिल्कीपुर के विधायक चंद्रभानु पासवान ने फीता काटकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने चार सौ मीटर दौड़ के लिए सीनियर बालक वर्ग के खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रारंभ कराई। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मिल्कीपुर व हैरिंग्टनगंज विशाल वर्मा को इस खेल स्पर्धा का प्रभारी नोडल अधिकारी नामित किया गया था। इस आयोजन में ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता विधानसभा स्तर पर पुरुष और महिला एथलेटिक्स,वॉलीबाल,कुश्ती,कबड्डी,गोला फेंक और बैडमिंटन जैसे खेलों के लिए आयोजित की गई है,जिसमें सीनियर,जूनियर और सब जूनिय...