गोपालगंज, अगस्त 26 -- - प्रसव और उपचार सेवा में मिल रहा बेहतर लाभ - हर माह करीब 400 मरीज पहुंचते हैं इलाज कराने कुचायकोट। एक संवाददाता स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिछले कुछ महीनों में विशेषकर उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों के मरीजों के बीच भरोसे का केंद्र बनता जा रहा है। यहां प्रसव और सामान्य उपचार सेवाओं का बेहतर स्तर मिलने से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जानकारी के अनुसार हर माह करीब 300 से 400 मरीज यहां इलाज कराने पहुंचते हैं। इनमें यूपी-बिहार सीमा से सटे दर्जनों गांवों के मरीजों के अलावा प्रखंड क्षेत्र में रहने वाले उनके रिश्तेदार भी शामिल रहते हैं। मरीजों में महिलाओं की संख्या अधिक होती है, जिनमें गर्भवती और प्रसव पीड़ित महिलाएं प्रमुख हैं। इस साल जुलाई में बहादुरपुर के पास हुए सड़क हादसे में घायल कुशीनगर निवासी रा...