गोपालगंज, जून 13 -- सर्दी, खांसी, बुखार, पेट दर्द, उल्टी-दस्त, निमोनिया, जॉन्डिस और जुकाम की शिकायत अधिक कुचायकोट। एक संवाददाता तीखी धूप, अधिक तापमान और बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से कुचायकोट क्षेत्र में मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। बीते एक सप्ताह में सीएचसी की ओपीडी में कुल 785 मरीजों ने इलाज कराया है। इनमें बच्चों और बुजुर्गों की संख्या सबसे अधिक रही। मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण सुबह हल्की ठंड तो दिन में तेज गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। इसी कारण सर्दी, खांसी, बुखार, पेट दर्द, उल्टी-दस्त, निमोनिया, जॉन्डिस और जुकाम जैसे रोगों के मरीज अधिक देखे जा रहे हैं। इनमें कई मरीज ऐसे भी हैं, जो आंख और त्वचा संबंधी समस्याओं से पीड़ित होकर इलाज क...