गोपालगंज, नवम्बर 2 -- कुचायकोट। एक संवाददाता कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी चरम पर है। 6 नवंबर को कुल 2,99,788 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। विधानसभा की इस अहम् सीट पर मुकाबला इस बार बेहद रोमांचक हो गया है। मैदान में एनडीए और महागठबंधन के प्रमुख प्रत्याशी आमने-सामने हैं, जबकि निर्दलीय और अन्य उम्मीदवारों की मौजूदगी ने मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है। इस सीट को लेकर दोनों गठबंधनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे, नुक्कड़ सभाएं, जनसंपर्क अभियान और सोशल मीडिया प्रचार ने माहौल को पूरी तरह चुनावी रंग में रंग दिया है। मतदाताओं तक पहुंचने के लिए प्रत्याशी हर संभव प्रयास कर रहे हैं। युवाओं और महिलाओं को लुभाने के लिए वादों और योजनाओं का नया पिटारा भी खोला जा रहा है...