गोपालगंज, सितम्बर 25 -- कुचायकोट। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन की तैयारी तेज हो गई है। गांव स्तर पर ऐसे लोगों की सूची तैयार कराई जा रही है, जो चुनाव में खलल डाल सकते हैं। कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र में कुल 410 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से कुचायकोट प्रखंड में 316 और पंचदेवरी प्रखंड में 94 मतदान केंद्र होंगे। बीडीओ सुनील कुमार मिश्र ने बताया कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान की जा रही है। जानकारी के अनुसार कुचायकोट प्रखंड के 185 भवनों और पंचदेवरी प्रखंड के 53 भवनों में मतदान केंद्र स्थापित होंगे। चुनाव के दिन सुचारू संचालन के लिए कुचायकोट में 185 वाहन और पंचदेवरी में 38 वाहन लगाए जाएंगे। प्रशासन ने भेद्य मतदान केंद्रों की सूची भी तैयार करनी शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...