गोपालगंज, अक्टूबर 25 -- -मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी सख्त -42 केंद्रों को भेद मतदान केंद्र के रूप में वर्गीकृत कुचायकोट, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा और शांतिपूर्ण मतदान के लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। कुल 410 मतदान केंद्रों में से 101 को अति संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है। इनमें से 42 मतदान केंद्रों को भेद मतदान केंद्र के रूप में वर्गीकृत किया गया है। विधानसभा क्षेत्र में कुचायकोट प्रखंड की 31 पंचायतें और पंचदेवरी प्रखंड की 9 पंचायतें शामिल हैं। प्रशासन की समीक्षा बैठक में पाया गया कि पिछले चुनावों में कुछ क्षेत्रों में गड़बड़ी और तनाव जैसी घटनाएं हुई थीं। इन केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित कर आगामी चुनाव में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने की तैयारी की ...