गोपालगंज, नवम्बर 2 -- कुचायकोट। एक संवाददाता विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से रविवार को कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में सेक्टर मजिस्ट्रेटों और पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इसमें सुरक्षा व्यवस्था, मतदान केंद्रों तक सामग्री पहुंचाने, मतदान दलों की सुरक्षा, संवेदनशील व अति-संवेदनशील बूथों की पहचान, वाहन व्यवस्था तथा संचार व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई। निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों ने कहा कि आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाएगा और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या लापरवाही पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर मतदान केंद्रों की स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया गया। व...