गोपालगंज, नवम्बर 13 -- कुचायकोट। एक संवाददाता प्रखंड में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 90 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है। यह कदम उन विद्यालयों के खिलाफ उठाया गया है, जिन्होंने निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बावजूद यू-डाइस पोर्टल पर अपने विद्यालय से संबंधित आवश्यक शैक्षणिक एवं प्रशासनिक डाटा अपलोड नहीं किया है। डीईओ के निर्देश पर बीईओ अशोक कुमार सिंह द्वारा की गई समीक्षा में पाया गया कि प्रखंड के कई विद्यालयों ने छात्र संख्या, शिक्षकों की उपस्थिति, आधारभूत संरचना, नामांकन, पुस्तक वितरण, मिड-डे मील सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों का अद्यतन यू-डाइस पोर्टल पर नहीं किया है। जबकि हर वर्ष इस डाटा का अद्यतन अनिवार्य है। इसी के आधार पर राज्य व केंद्र सरकार शैक्षणिक योजनाओं की समीक्षा, बजट आवंटन और संसाधन वितरण करती ह...