गोपालगंज, जुलाई 7 -- कुचायकोट में 80 किलो चांदी बरामद,दो हिरासत में - बलथरी पुलिस पिकेट पर वाहन जांच के दौरान हुई कार्रवाई - आगरा से दरभंगा, मुजफ्फरपुर और गोपालगंज लाई जा रही थी चांदी कुचायकोट, एक संवाददाता। यूपी-बिहार सीमा पर स्थित बलथरी चेकपोस्ट पर सोमवार की सुबह वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक यात्री बस से चांदी के 80 किलो आभूषण बरामद किए गए। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने बस से चांदी के आभूषण की खेप ला रहे उत्तर प्रदेश आगरा के अरुण और मोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार दोनों युवक बिना किसी वैध दस्तावेज के चांदी की खेप लेकर आ रहे थे। बताया कि बलथरी पिकेट पर वाहनों की की जांच की जा रही थी। इस दौरान यात्री बस में चार बैग में छुपाकर रखे गए चांदी जैसे आभूषण बरामद किए गए। पूछताछ से पता चला...