गोपालगंज, नवम्बर 16 -- कुचायकोट। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट स्थित पुलिस पिकेट पर रविवार को वाहन जांच के दौरान एक कंटेनर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके से कंटेनर चालक सहित दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना अंतर्गत दनियाडी वार्ड 10 निवासी जितेंद्र पासवान और बिरजू कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने कंटेनर से कुल 567 कार्टनों में भरी 5019.48 लीटर हाई-क्वालिटी विदेशी शराब जब्त की है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। शराब की यह बड़ी खेप पंजाब के जालंधर से सोयाबीन के पैकेट में मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी। पुलिस पिकेट पर तैनात कर्मियों ने बताया कि नियमित जांच के दौरान यूपी की ओर से आ रहे एक कंटेनर को रोका गया। पूछताछ के दौरान कंटेन...