गोपालगंज, अगस्त 20 -- -बलथरी चेकपोस्ट के समीप पुलिस की कार्रवाई, चोरी की बाइक और 9 मोबाइल बरामद -हिरासत में लिए गए युवकों ने खुद को तिवारी गैंग का सदस्य बताया -आरोपियों में एक वैशाली और दो सारण के कोपा नाहर के रहने वाले कुचायकोट। एक संवाददाता स्थानीय थाने की पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के जलालपुर पथ पर कुर्मा टोला गांव के समीप वाहन जांच के दौरान 1,250 ग्राम चरस के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से चोरी की 9 मोबाइल और एक बाइक भी बरामद की । गिरफ्तार आरोपितों की पहचान वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के वैशाली चौक निवासी हीरा तिवारी, सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र के कोपा नाहर निवासी गोलू तिवारी और धनु कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष दर्पण सुमन के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक चोरी की बाइक पर सवार ...