गोपालगंज, जुलाई 15 -- कुचायकोट। स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलबनवा गांव में मंगलवार की शाम अज्ञात हमलावरों ने दो युवकों पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों में प्रदीप कुमार और अरविंद कुमार शामिल है। वे बलबनवा के ही रहने वाले हैं। घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से प्रदीप कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही कुचायकोट पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हमले का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...