गोपालगंज, जुलाई 23 -- -एक घायल का गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज -अनियंत्रित बाइक के दीवार से टकराने के कारण हुआ हादसा कुचायकोट। एक संवाददाता स्थानीय थाने के पकड़ी चौराहा के पास बुधवार को एक बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। जिससे मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। मृत युवक की पहचान जलालपुर बालेसर गांव निवासी दीनानाथ तुरहा के 22 वर्षीय पुत्र राजू तुरहा के रूप में की गई है। घायल युवक सोनू तुरहा, स्वर्गीय मुन्ना तुरहा का पुत्र है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवक बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से पकड़ी बाजार गए थे। लौटते समय सामने से आ रही एक अन्य बाइक को बचाने के प्रयास में उनकी बाइक अनियंत्रित ...