गोपालगंज, जुलाई 17 -- - उत्पाद विभाग ने कुचायकोट थाने के जलालपुर कुर्मीटोला गांव के समीप की कार्रवाई - यूपी से कार में शराब लेकर आ रहे थे पकड़े गए सभी तस्कर, मामले में प्राथमिकी हुई दर्ज गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। जिला उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को कुचायकोट थाने के जलालपुर रोड स्थित कुर्मीटोला गांव के समीप वाहन जांच के दौरान 1350 बोतल शराब के साथ एक कार को जब्त कर लिया। इस दौरान टीम ने मौके से तीन तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर कुचायकोट थाने के बंगरा वार्ड नंबर 14 के रहने वाले अमित कुमार तिवारी, आयुष कुमार और अंकुश राय हैं। इनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम यूपी सीमा से सटे जलालपुर रोड...