गोपालगंज, जून 13 -- कुचायकोट। स्थानीय थाना क्षेत्र के महुअवां गांव में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली। गृहस्वामी शिवजी साह ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य घर की छत पर सोए हुए थे। इसी का फायदा उठाकर चोर मुख्य द्वार से घर में दाखिल हो गए और अलमारी में रखे जेवरात समेत अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। पीड़ित परिजनों के अनुसार चोरों ने लगभग दो लाख रुपए मूल्य की संपत्ति चुरा ली। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...