गोपालगंज, जनवरी 24 -- कुचायकोट, एक संवाददाता। यूरिया खाद की किल्लत और खुलेआम हो रही कालाबाजारी को लेकर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान सभागार में आयोजित प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। बैठक का मुख्य एजेंडा किसानों को समय पर और सरकारी दर पर उर्वरक उपलब्ध कराना था, लेकिन चर्चा के दौरान यूरिया की कालाबाजारी का मुद्दा छा गया। बैठक में मौजूद समिति सदस्यों ने आरोप लगाया कि प्रखंड के अधिकांश उर्वरक विक्रेता सरकारी दर की अनदेखी कर रहे हैं। जिससे किसानों को मजबूरी में महंगे दामों पर यूरिया खरीदना पड़ रहा है। सदस्यों का कहना था कि सरकारी रैक आने के बावजूद किसानों तक यूरिया नहीं पहुंच पा रहा है। जबकि बाजार में कालाबाजारी जारी है। भाजपा नेता चंदन तिवारी ने तीखे तेवर अपनाते हुए कहा कि प्रखंड क्षेत्र में कहीं भी सरकारी दर...