गोपालगंज, जुलाई 26 -- कुचायकोट, एक संवाददाता। जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत बरदहां गांव में शुक्रवार की रात एक महिला की उसके घर में गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतका 32 वर्षीया शोभा देवी थी। घटना की जानकारी मिलते ही कुचायकोट थाने की पुलिसघटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शोभा देवी की शादी जादोपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव निवासी बहारन यादव से हुई थी। मूल रूप से बहारन और शोभा गंडक नदी के कटाव से प्रभावित क्षेत्र के निवासी थे। कई वर्ष पूर्व विस्थापित होकर बरदहां गांव में बस गए थे। यहां शोभा देवी के नाम से एक जमीन खरीदी गई थी। जिस पर उनका छोटा सा घर भी बना था। इसी जमीन को लेकर उनके बीच लंबे समय से विवाद चला आ रह...