गोपालगंज, नवम्बर 7 -- कुचायकोट। एक संवाददाता कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को हुए मतदान के बाद सभी उम्मीदवारों और उनके समर्थकों ने गुणा-गणित करना शुरू कर दिया है। कोई बूथवार वोटों का आकलन कर रहा है तो कोई पंचायतवार मतों के हिसाब से जीत-हार का अनुमान लगा रहा है। वहीं विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय के भतीजे की तबीयत बिगड़ने के कारण पेट्रोल पंप स्थित बैठक स्थगित कर दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद समर्थक अपने-अपने स्तर पर वोटों की गणना में जुटे हुए हैं। विधानसभा क्षेत्र की 40 पंचायतों में कुल 2,99,788 मतदाता हैं, जिनमें से करीब 67 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदाताओं ने क्षेत्र के सात प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य को ईवीएम में कैद कर दिया है। अब सबकी निगाहें 14 नवंबर पर टिकी हैं, जब मतगणना के दौरान यह तय होग...